मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। वर्तमान में ‘सिम्बा’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह अभिनेता गोविंदा के बड़े प्रशंसक हैं।
रणवीर ने सावन के नए शो ‘टेक 2 विद अनुपमा एंड राजीव’ पर कहा, “मैं गोविंदा का बड़ा प्रशंसक हूं। मेरे बेडरूम में ‘राजा बाबू’ की सभी चीजें रखी हैं। सभी हैट, जूते, सनग्लासेज हैं। गोविंद बेहतरीन कलाकार हैं है।”
उन्होंने गोविंदा को प्रतिभाशाली बताया।