मैनचेस्टर, 14 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रबंधक लुइस वान गॉल ने इस बात का खुलासा किया है कि डेविड डे गिया तब तक उनके क्लब के लिए नहीं खेलना चाहते हैं जब तक उनके भविष्य का फैसला नहीं हो जाता।
स्पेन का अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड गिया को अपने क्लब में शामिल करने की योजना बना रहा है।
गिया की अनुपस्थिति में अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी सर्जियो रोमेरो ने शनिवार को टॉटनहम हॉटस्पर के खिलाफ गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से जीत दिलाई थी। रोमेरो ने क्लब के साथ गर्मियो में करार किया था।
‘गोल डॉट कॉम’ के अनुसार गॉल ने कहा, “गोलकीपिंग कोच फ्रैंस होएक ने गिया के साथ मुलाकात कर उनसे खेलने की इच्छा के बारे में पूछा था और उन्होंने मना कर दिया। यही प्रक्रिया थी।”
कोच ने कहा, “हम उनकी तैयारियों को देख रहे हैं, वह बहुत अच्छे नहीं हैं। वह पहले वाले डेविड डे गिया नहीं रह गए। पिछले सत्र में वह मेरे सबसे अच्छे खिलाड़ी थे।”