लंदन, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने कहा है कि उसके साथ हाल में करार करने वाले एंथोनी मार्शल 9 नम्बर की जर्सी पहना करेंगे।
19 साल के फ्रेंच स्ट्राइकर मार्शल ने मंगलवार को युनाइटेड के साथ करार किया। वह इससे पहले एएस मोनाको के लिए खेल रहे थे। युनाइटेड के साथ उनका करार चार साल का है और इसके लिए क्लब ने 3.6 करोड़ पाउंड खर्च किए हैं।
युनाइटेड में नौ नम्बर की जर्सी इससे पहले कई दिग्गज खिलाड़ी पहन चुके हैं। इनमें दिमितार बेर्बातोव, लुइस साहा, एंडी कोल, ब्रायन मैकक्लेयर और रामाडेल फाल्कोओ शामिल हैं।
युनाइटेड के लिए 275 मैचों में 121 गोल कर चुके कोल ने ट्वीट करके मार्शल का स्वागत किया है।