रूस में एमएकेएस-2015 एयरशो में मंगलवार को शामिल होने पहुंचे ईरान के उपराष्ट्रपति सोरेना सत्तारी ने संवाददाताओं से कहा, “सबकुछ सही दिशा में चल रहा है।”
ईरान को रूसी एस-300 विमान रोधक प्रणाली की संभावित आपूर्ति पर दोनों देश काम कर रहे हैं।
इस दौरान, सत्तारी के साथ रूस के उपप्रधानमंत्री तथा रक्षा उद्योग के प्रभारी दमित्री रोगोजिन भी थे।
सत्तारी तथा रोगोजिन ने नए एमएस-21 यात्री जेट विमान में कुछ मिनट गुजारा। रोगोजिन ने सत्तारी को जेट फाइटर एसयू-35 तथा कई अन्य भावी पीढ़ी के विमानों को दिखाया।
सत्तारी बुधवार को ईरान-रूस प्रौद्योगिकी सहयोग पर फर्स्ट सुप्रीम काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा, उनकी योजना एयरोस्पेस उद्योग के कई संस्थानों का दौरा करने की भी है।