मोगादिशू के हेलिवा जिले के पुलिस कमांडर खालिफ अब्दुल्ले मोआलिम ने तीनों आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की। ये आतंकवादी एक पुलिस थाने को उड़ाने की कोशिश में थे।
मोआलिम ने संवाददाताओं को बताया, “हमने अल-शबाब के आतंकवादियों की पुलिस थाने में छापा मारने की कोशिश को नाकाम कर दिया और गोलीबारी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया।”
मोआलिम ने बताया कि पुलिस को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी लोगों से मिली थी, जिसके बाद तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस कमांडर ने बताया कि अल-शबाब के आतंकवादियों द्वारा किसी भी सरकारी प्रतिष्ठान या आवासीय परिसर को निशाना बनाने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।