नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। देश की सबसे प्रतिष्ठित मोटरस्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धाओं में से एक मारूती सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म रैली के 13वें संस्करण की औपचारिक शुरुआत सोमवार को हो गई। एक हफ्ते तक चलने वाली इस रैली में 130 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे और थार मरुस्थल में 2,300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
चार वर्गो एक्सट्रीम, मोटो-क्वाड, एनड्योर और एक्सप्लोर के तहत आयोजित हो रही यह रैली सरदारशहर, जैसलमेर और बीकानेर से होते हुए एक मार्च को जयपुर में खत्म होगी।
रेस की शुरुआत मंगलवार को रात 10.30 बजे सरदारशहर से होगी जिसमें विशेष रात्रि चरण में 150 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
डेजर्ट स्टॉर्म के तीन बार के विजेता मनाली के सुरेश राणा मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा में रेस करेंगे और एक्सट्रीम वर्ग खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
वहीं, डकार रैली में हिस्सा ले चुके सी. एस. संतोष सुजुकी बाइक के साथ खिताब बचाने की कोशिश करेंगे।