ओटावा, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉन्स्टन से मुलाकात की। तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में मोदी मंगलवार शाम कनाडा की राजधानी पहुंचे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉन्स्टन से ओटावा के रिडॉ में मुलाकात की।
मोदी अपने कनाडाई समकक्ष स्टीफन हार्पर से भी मुलाकात करेंगे।
इसके बाद मोदी कनाडा की सबसे अधिक आबादी वाले शहर टोरंटो जाएंगे, जहां शाम को वह एक प्रवासी समारोह में हिस्सा लेंगे।”
गुरुवार को मोदी एक पेंशन निधि बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद एक व्यापारिक स्तर की बैठक होगी। वह टोरंटो में एयर इंडिया स्मारक का भी दौरा करेंगे।
उनका अगला पड़ाव वैंकूवर होगा, जहां वह लक्ष्मी नारायण मंदिर का दौरा करेंगे और भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे। इस दौरान वह एक गुरुद्वारा भी जाएंगे।
हार्पर की मेजबानी में एक सरकारी भोज में हिस्सा लेने के बाद मोदी स्वदेश रवाना हो जाएंगे।
बीते 42 सालों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की कनाडा की यह पहली यात्रा है।