नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि वे लोकसभा द्वारा पहले पारित किए जा चुके विधेयकों का समर्थन करें, क्योंकि देश कई विधेयकों के पारित होने का इंतजार कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों-लोकसभा व राज्यसभा के बीच समन्वय पर भी जोर दिया।
उच्च सदन को ‘चैंबर ऑफ आइडिया’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों के बीच संतुलन होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, “दोनों को एक दूसरे के साथ समन्वय बनाए रखना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह किसी सरकार को कोसने का समय नही हैं। हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार नीतियों से संचालित होती है और जीवन के हर क्षेत्र में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि यदि वर्तमान विपक्षी पार्टी के नेतृत्व में संचालित सरकारों ने सही तरीके से काम किया होता तो उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में बहुत काम नहीं करने पड़ते।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा जन धन योजना से संबंधित मुद्दा उठाए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, “आज, आप हमारे चारों ओर माइक्रोस्कोप लेकर घूम रहे हैं। यदि आपने दूरबीन के साथ काम करने का प्रयास किया होता तो मुझे उतनी मेहनत से काम नहीं करना पड़ता।”