कोच्चि, 27 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो रविवार को यहां पहुंचने वाले हैं, वह एकीकृत भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के रिफाइनरी विस्तार परिसर का अनावरण करने के साथ केरल में 16,504 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा एकल निवेश समर्पित करेंगे।
कोच्चि, 27 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो रविवार को यहां पहुंचने वाले हैं, वह एकीकृत भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के रिफाइनरी विस्तार परिसर का अनावरण करने के साथ केरल में 16,504 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा एकल निवेश समर्पित करेंगे।
वह उस परिसर की आधारशिला रखेंगे जो आयात पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से ‘मेक इन इंडिया’ की पहल है। ताकि आयात पर निर्भरता कम की जा सके।
प्रधानमंत्री का इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के स्टोरेज वेसल को समर्पित करने का भी कार्यक्रम है और फिर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एक कौशल विकास संस्थान की आधारशिला रखने के लिए कोट्टायम जिले के एट्ट्मन्नूर जाएंगे।
बाद में शाम को, मोदी त्रिशूर में युवा मोर्चा की एक बैठक को संबोधित करेंगे जिसके बाद वह दिल्ली लौट आएंगे।
इस महीने मोदी की यह दूसरी केरल यात्रा होगी।