बीजिंग, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन के वुहान शहर में अनौपचारिक मुलाकात करेंगे। राजनयिक इस मुलाकात को दो एशियाई दिग्गजों के बीच संबंधों के लिए एक निर्णायक क्षण मान रहे हैं।
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद इसकी घोषणा की।
तेजी से बढ़ रही दोनों अर्थव्यवस्थाओं के शीर्ष नेता 27-28 अप्रैल को मुलाकात करेंगे।
वांग ने कहा, “दोनों पक्षों के बीच सहमति होने के कारण राष्ट्रपति शी और प्रधानमंत्री मोदी हुबेई प्रांत के वुहान में 27-28 अप्रैल को अनौपचारिक शिखर बैठक करेंगे।”
वांग ने बगल में खड़ीं सुषमा स्वराज के साथ घोषणा की, “हम चीनी विशेषताओं के साथ समाजवाद को एक नए युग में प्रवेश करते हुए देख रहे हैं और भारत विकास व पुनरोद्धार के एक महत्वपूर्ण चरण में है। इस पृष्ठभूमि के मद्देनजर राष्ट्रपति शी और प्रधानमंत्री मोदी ने अनौपचारिक शिखर बैठक का फैसला किया है।”
मोदी चीन के किंगडाओ शहर में आठ-नौ जून को शंघाई सहयोग संगठन में भी शिरकत करेंगे और इसके इतर शी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।