नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देश से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई। मोदी ने अपने कार्यकाल के इन 15 महीनों के दौरान सरकार पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं होने की भी बात कही।
उन्होंने कहा, “भारत भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकता है। हमने प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए हैं। अपने आप से पूछिए! क्या भ्रष्टाचार चला गया या नहीं? क्या देश में भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद हुए या नहीं? हमने यह कर दिखाया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन में विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सरकार के कुछ शीर्ष नेताओं और मंत्रियों पर लगे आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की।
उन्होंने कालेधन पर सरकार की कार्यवाही के बारे में कहा कि कालेधन पर नए कानून से लोगों में विदेशों में कालेधन को जमा करने का डर बना है।
मोदी ने कहा, “मैं आपको दोबारा आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा। हम देश को कालेधन से मुक्त कर देंगे। इसके लिए हमें शीर्ष से शुरुआत करनी होगी।”
कांग्रेस पार्टी दस साल तक सत्ता में रहने के बाद पिछले साल लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से हार गई थी। पार्टी की दूरसंचार घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, कोयला घोटाले जैसे भ्रष्टाचार मामलों में कथित संलिप्तता और महंगाई पर लगाम लगाने में असफल रहने का खामियाजा सत्ता से बेदखल होकर चुकाना पड़ा था।