नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 16वें करगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी ने एक संदेश में कहा कि यह दिन हमारे सैनिकों की वीरता और बलिदान की याद दिलाता है।
मोदी ने एक संदेश में कहा, “मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने देश सेवा में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।”
1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू एवं कश्मीर में लद्दाख के करगिल इलाके में युद्ध हुआ था।