नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री जानकी बल्लभ पटनायक के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्हें ओडिशा के राजनीतिक स्तंभ के रूप में याद किया जाएगा।
असम के पूर्व राज्यपाल रह चुके पटनायक तीन बार ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे थे।
आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित एक निजी अस्पताल में 89 वर्षीय पटनायक ने मंगलवार तड़के तीन बजे आखिरी सांस ली।
मोदी ने एक बयान में कहा, “ओडिशा के विकास में जी. बी. पटनायक के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”
मोदी ने कहा, “पटनायक को ओडिशा के राजनीतिक स्तंभ और लोकप्रिय नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने हमेशा खुद को जनता के नजरिए और अकांक्षाओं से जोड़े रखा।”