नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने मालदीव को भारत का महत्वपूर्ण सहयोगी बताया।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “मालदीव गणराज्य की जनता को उनके स्वतंत्रता दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा, “भारत के पड़ोसी राष्ट्रों में मालदीव एक महत्वपूर्ण सहयोगी है और हमारे संबंधों की नींव बेहद मजबूत है।”
मालदीव 1887 से 1965 तक ब्रिटिश शासन के अधीन रहा था। 26 जुलाई 1965 देश स्वतंत्र हुआ था।