नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायल हो गए।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैनचेस्टर में हुए हमले से दुखी हूं। हम इसकी कड़ी निदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं।”
मैनचेस्टर एरिना में अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान यह हमला हुआ।