नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 17वें करगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश जवानों के उस अदम्य साहस को कभी नहीं भूलेगा, जिससे उन्होंने घुसपैठियों को करार जवाब दिया था।
उन्होंने कई ट्वीट कर कहा कि तत्कालीन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व वाली सरकार की दृढ़ता को भी सराहा, जिसकी वजह से करगिल में अविस्मरणीय जीत दर्ज की जा सकी।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हम 1999 में भारतीय राजनीतिक नेतृत्व की दृढ़ता को याद करे हैं, जिसकी वजह से करगिल में निर्णायक जीत दर्ज की जा सकी। देश उस अदस्य साहस को कभी नहीं भूल पाएगा, जिससे हमारे सैनिकों ने घुसपैठियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।”
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, “मैं करगिल विजय दिवस पर प्रत्येक सैनिक को नमन करता हूं, जिन्होंने अंतिम सांस तक भारत के लिए जंग लड़ी। उनका बलिदान हमें प्रेरित करता है।”
गौरतलब है कि 26 जुलाई, 1999 को भारत ने पाकिस्तानी घुसपैठियों से उच्च सीमा चौकियों को मुक्त करा लिया था।