Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » मोदी बर्लिन में सीमेंस प्रौद्योगिकी अकादमी देखने पहुंचे

मोदी बर्लिन में सीमेंस प्रौद्योगिकी अकादमी देखने पहुंचे

बर्लिन, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मनी यात्रा पर सोमवार को बर्लिन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमेंस प्रौद्योगिकी अकादमी का दौरा किया।

इससे पहले मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ हनोवर में ‘हनोवर मेसे’ महोत्सव के लिए भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया।

हनोवर से मोदी फिर सीधे बर्लिन पहुंचे।

सीमेंस प्रौद्योगिकी अकादमी में मोदी ने विद्यार्थियों से उनके कार्यो के बारे में उनकी बातें सुनीं।

मोदी ने जर्मनी के वाइस चांसलर सिगमार गाब्रिएल से भी मुलाकात की। सिगमा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के अध्यक्ष एवं जर्मनी के आर्थिक तथा ऊर्जा मंत्री भी हैं।

रेलवे के आधुनिकिकरण का जायजा लेने के लिए मोदी जर्मनी में सोमवार को ही एक रेलवे स्टेशन भी जाएंगे और शाम में एक सामुदायिक समारोह में शिरकत करेंगे।

मंगलवार को वह मर्केल के साथ बैठक करेंगे।

मोदी बर्लिन में सीमेंस प्रौद्योगिकी अकादमी देखने पहुंचे Reviewed by on . बर्लिन, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मनी यात्रा पर सोमवार को बर्लिन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमेंस प्रौद्योगिकी अकादमी का दौरा किया।इससे पहले मोदी ने जर् बर्लिन, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मनी यात्रा पर सोमवार को बर्लिन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमेंस प्रौद्योगिकी अकादमी का दौरा किया।इससे पहले मोदी ने जर् Rating:
scroll to top