नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह भारत के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में प्रवेश को लेकर आशान्वित हैं। एनएसजी की राह में पिछले हफ्ते चीन ने अड़ंगा लगा दिया था।
मोदी ने ‘टाइम्स नाउ’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “भारत ने प्रयास किया है। चाहे वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद हो या शंघाई सहयोग संगठन हो या एमआरटीसी हो। यह केवल इसी सरकार ने नहीं किया है। यह काम निरंतर हो रहा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि अब हम लोगों ने भी समन्वित प्रयास शुरू किया है। प्रकिया सकारात्मक नोट से शुरू हुई है। हर चीज का एक नियम है।”