Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मोदी शासन में भी छोटे राज्यों के लिए खास नहीं बदला : चामलिंग (लीड-1) | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » भारत » मोदी शासन में भी छोटे राज्यों के लिए खास नहीं बदला : चामलिंग (लीड-1)

मोदी शासन में भी छोटे राज्यों के लिए खास नहीं बदला : चामलिंग (लीड-1)

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की सहयोगी होने के बावजूद सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के नेता और सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिग का कहना है कि मोदी सरकार के अंतर्गत भी छोटे राज्यों को मदद देने को लेकर केंद्र के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है।

चामलिंग ने कहा कि राज्य को अभी तक हवाई या रेल संपर्क नहीं मिला है। उन्होंने कहा, “वास्तव में, पिछले 15-20 सालों में यहां कुछ खास नहीं बदला है। सड़कें ही यहां की जीवनरेखा हैं, हालांकि उसकी हालत भी खास अच्छी नहीं है। 2009 में जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थी तो उन्होंने रेल लिक की आधारशिला रखी थी। हमने सोचा कि यह एक बड़ा कदम है। लेकिन उसके बाद अभी तक कुछ नहीं हुआ। हमें अभी भी प्रस्तावित हवाई अड्डे के शुरू होने का इंतजार है जिसका निर्माण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) करवा रही है।”

उन्होंने कहा, “संभवत: तथ्य यह है कि हम छोटे राज्य हैं, इसलिए यहां काम की प्रगति काफी धीमी है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या नई दिल्ली की नौकरशाही काम में अड़ंगा डालती है। उन्होंने सीधे जबाव नहीं देते हुए कहा, “सभी अच्छे हैं, सभी प्रधानमंत्री अच्छे रहे हैं, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि वर्तमान प्रधानमंत्री ज्यादा अच्छे हैं।”

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला माउंट कंचनजंगा को इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी। 28,169 फीट ऊंचाई पर स्थित विश्व की तीसरी सर्वाधिक ऊंचाई वाली इस पर्वत श्रृंखला के दर्शन के लिए सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है।

चामलिंग ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवाओं की उड़ानों को बढ़ाने तथा पर्यटकों की मांग पर चार्टर्ड उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस समय कंचनजंगा के लिए राज्य की राजधानी गंगटोक से 10 या 15 मिनट की उड़ानें शुरू की गई है, जो मार्च से मई तथा सितंबर से नवंबर के बीच चलाई जाती है। उन्होंने कहा कि अब इन उड़ानों की संख्या तथा समय अवधि बढ़ाकर इन्हें पूरे साल चलाने की योजना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन ने माउंट कंचनजंगा की परिधि में परिक्रमा शुरू करने की योजना तैयार की है, जिसके अंतर्गत विश्व धरोहर स्थल कंचनजंगा पार्क के 1.764 वर्ग किलोमीटर ट्रैकिंग मार्ग पर मुख्यत: गर्मियों के समय में यह परिक्रमा चलाई जाएगी, जिससे साहसिक पर्यटन तथा प्राकृतिक पर्यटन को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

चामलिंग ने बताया कि राज्य सरकार ने उत्तरी तथा पश्चिमी सिक्किम में इको पर्यटन को विकसित करने के लिए 7000 मीटर से नीचे ऊंचाई की 14 मौलिक पर्वत श्रृंखलाओं को पर्यटकों के लिए खोल दिया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले पांच सालों में सिक्किम में पर्यटकों की तादाद दोगुनी हुई है तथा वर्ष 2015 में लगभग 7.50 लाख देशी तथा विदेशी पर्यटकों ने राज्य का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि आगामी पांच सालों में राज्य में 15 लाख पर्यटकों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

मोदी शासन में भी छोटे राज्यों के लिए खास नहीं बदला : चामलिंग (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की सहयोगी होने के बावजूद सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के नेता और सिक् नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की सहयोगी होने के बावजूद सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के नेता और सिक् Rating:
scroll to top