लखनऊ , 27 मई (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने दो वर्षो के कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश की लगभग 22 करोड़ जनता के प्रति घोर उदासीन रवैया अपनाया है। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं।
मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता नरेंद्र मोदी की बड़ी-बड़ी बातों व उनके बहकावों में आ गई और भाजपा को उसकी उम्मीद से कहीं ज्यादा सीटों से जिताकर केंद्र में उसकी पूर्ण बहुमत वाली पहली सरकार बनवा दी।
मायावती ने कहा, “सरकार बनने के दो वर्ष पूरा हो जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश की जनता को उनकी जरूरत की कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। इतना ही नहीं उनसे किए गए कोई वादे पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं।”
मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में सूखे के भीषण संकट के समय भी प्रदेशवासियों की सहायता तो दूर उनका हाल-चाल जानने की जरूरत भी मोदी सरकार के किसी मंत्री ने नहीं समझी।”
उन्होंने कहा कि जहां तक सरकारी चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करने की प्रधानमंत्री की घोषणा का मामला है, तो यह केवल सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने का प्रयास है, क्योंकि इस प्रकार की घोषणा लागू करने के लिए केवल एक सरकारी आदेश ही जारी करना काफी होता है।