नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने शनिवार को जाफना में दुरईअप्पा स्टेडियम का उद्घाटन किया, जिसका हाल ही में जीर्णोद्धार किया गया है।
इस उद्घाटन समारोह के दौरान सिरीसेना स्टेडियम में मौजूद थे, जबकि मोदी वीडियो-कांफ्रेंस के जरिये नई दिल्ली से इस समारोह से जुड़े।
मोदी ने कहा कि भारत सरकार सिरीसेना के साथ मिलकर इस स्टेडियम को श्रीलंका के लोगों को समर्पित करती है।
दुरईअप्पा स्टेडियम का नाम जाफना के पूर्व महापौर दिवंगत अल्फ्रेड थम्बीराजा दुरईअप्पा के नाम पर रखा गया है। इसका जीर्णोद्धार भारत सरकार ने सात करोड़ रुपये (10 लाख डॉलर) की लागत से किया है।
इस स्टेडियम में 1,850 लोगों के बैठने की जगह है। यह खेल और मनोरंजन से संबंधित गतिविधियों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगा और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत में युवाओं के विकास में भी मदद देगा।
इस स्टेडियम का 1997 के बाद से ही कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा था। स्टेडियम में पहला बड़ा कार्यक्रम 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाला है, जिसमें सिरीसेना मौजूद रहेंगे और मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इससे जुड़ेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस स्टेडियम में होने वाले समारोह में 8,000 से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।