नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को शुक्रवार को उनके 80वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
मोदी ने राष्ट्रपति को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें देश की ‘बहुमूल्य धरोहर’ बताया।
मोदी ने ट्वीट पर लिखा, “राष्ट्रपति मुखर्जी के सार्वजनिक जीवन में उनके अनुभव ने उन्हें हमारे देश के लिए बहुमूल्य धरोहर बनाया है। उनकी जैसी सूझबूझ व विवेक कुछ ही के पास होता है।”
मोदी ने ट्वीट में कहा,”मैं हमारे प्रिय राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं”
मोदी ने अन्य ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति पूरे राजनीति महकमे में दोस्तों और शुभचिंतकों के बीच हमेशा से एक सम्मानीय नेता रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने बधाई संदेश में कहा, “मैं राष्ट्रपति की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं। मैं आशा करती हूं कि उनका अपार अनुभव और ज्ञान सदैव देश का पथ प्रदर्शन करेगा।”
मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के मिराती गांव में 11 दिसंबर 1935 को हुआ था। उनके पिता कामदा किंकर स्वतंत्रता सेनानी और मां राजलक्ष्मी गृहिणी थीं।