कानपुर, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी के वालिद तौसिफ अली का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया।
चोटिल समी इस समय स्वास्थय लाभ से गुजर रहे थे और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम के साथ ही सफर कर रहे थे।
समी के फेसबुक पेज पर लिखा है, “समी की टीम उनके वालिद तौसीफ अली के निधन पर संवेदना व्यक्त करती है जिनका दिला का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांती मिले।”
समी इस समय घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।
उनके पिता पहला दौरा पड़ने के बाद से ही पांच जनवरी से अस्पताल में भर्ती थे।