Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » मौत से पूर्व 6-7 दिन सोए नहीं थे प्रिंस

मौत से पूर्व 6-7 दिन सोए नहीं थे प्रिंस

लॉस एंजेलिस, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दिग्गज दिवंगत गायक-गीतकार प्रिंस अपनी मौत से पहले लगातार 154 घंटों (छह दिन से ज्यादा समय) तक जागते रहे थे। यह बात उनकी असमय मौत की जांच कर रहे जांचकर्ताओं को बताई गई।

प्रिंस (57) 21 अप्रैल को मिनेसोटा राज्य के पैस्ले पार्क स्थित अपने घर में एक लिफ्ट में मृत मिले थे।

वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रपट के अनुसार, प्रिंस की अंतिम यात्रा के 24 घंटे बाद उनका परिवार उनके घर पर एकत्रित हुआ। इस दौरान उनके साले ने कहा कि वह अपनी मौत से पहले छह-सात दिन से सोए नहीं थे।

प्रिंस की बहन टीका नेल्सन के पति मौरिस फिलिप्स ने कहा, “मैं पिछले सप्ताहांत उनके साथ था। उन्होंने लगातार 154 घंटों तक काम किया। वह एक अच्छे व्यक्ति थे।”

दोस्तों ने आशंका जताई है कि प्रिंस ने डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा की जरूरत से ज्यादा खुराक ली होगी।

लेकिन प्रिंस की अनिद्रा उन रपटों से असहमति जाहिर करती है कि वह उच्च स्तर की दर्दनिवारक दवाएं ले रहे थे।

अधिकारियों ने कहा कि उनकी मौत का संबंध आत्महत्या या आघात से नहीं है।

पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “जब सवाल मौत की वजह का हो, तो जांचकर्ताओं के लिए प्रिंस की मेडिकल हिस्ट्री लिस्ट में शीर्ष पर होती है।”

मौत से पूर्व 6-7 दिन सोए नहीं थे प्रिंस Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दिग्गज दिवंगत गायक-गीतकार प्रिंस अपनी मौत से पहले लगातार 154 घंटों (छह दिन से ज्यादा समय) तक जागते रहे थे। यह बात उनकी असमय मौ लॉस एंजेलिस, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दिग्गज दिवंगत गायक-गीतकार प्रिंस अपनी मौत से पहले लगातार 154 घंटों (छह दिन से ज्यादा समय) तक जागते रहे थे। यह बात उनकी असमय मौ Rating:
scroll to top