नेपेडा, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार विवाद निपटान तंत्र पर आसियान चार्टर के प्रोटोकॉल के अनुमोदन के लिए संसद की मंजूरी चाहती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सूत्रों ने बुधवार को कहा कि यह प्रस्ताव विदेश मामलों के राज्य मंत्री यू क्याव टिन ने मंगलवार को रखा। उन्होंने देश के लिए प्रोटोकॉल की मंजूरी को जरूरी बताते हुए इसे सदस्य देशों के बीच विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए एक उपयोगी तंत्र कहा।
संसद में इस प्रोटोकॉल पर शुक्रवार को बहस होनी है।
छह आसियान देश ब्रूनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम और लाओस ने प्रोटोकॉल को स्वीकार करने की पुष्टि कर दी है। लेकिन म्यांमार, मलेशिया, फिलीपींस और सिंगापुर को अभी देश में इसे मंजूरी दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं।