नेपीथा, 16 जून (आईएएनएस)। म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव ने गुरुवार को कहा कि देश की नई सरकार उच्च जीवन स्तर एवं आर्थिक विकास पर प्रभावी तरीके से बजट खर्च करेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्याव ने राजधानी नेपीथा में फाइनेंशियल कमीशन की पहली बैठक को संबोधित करते हुए 2016-17 के बजट संशोधन के बारे में बताया, जिसे पूर्ववर्ती सरकार की कैबिनेट संरचना के मुताबिक तैयार किया गया है। यह बजट अनुमोदन के लिए संसद को सौंपा जाएगा। क्याव फाइनेंशियल कमीशन के अध्यक्ष भी हैं।
राष्ट्रपति ने और अधिक मानवीय संसाधन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण पर बजट खर्च करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि सरकार की विकास नीति ग्रामीण विकास, विद्युतीकरण, गरीब उन्मूलन एवं आधारभूत संरचना के विकास के अमलीकरण पर केंद्रित होगी।
उन्होंने कहा कि मोबाइल टॉप कार्डो पर लगाए गए पांच प्रतिशत के वाणिज्यिक कर से 7.5 अरब कयात (60 लाख डॉलर) का राजस्व प्राप्त हुआ है, जिसे उन क्षेत्रों पर खर्च किया जाएगा, जो जनहित से सीधे तौर पर जुड़े होते हैं।
वहीं, उपराष्ट्रपति एवं कमीशन के उपाध्यक्ष यू मिंट स्वे ने कमीशन को बताया कि मंत्रियों के खर्च में दो फीसदी की कटौती की जा रही है।
उपराष्ट्रपति और कमीशन के उपाध्यक्ष यू हेनरी वैन थियो ने बताया कि मौजूदा 2016-2017 वित्तीय वर्ष के लिए क्षेत्रों एवं राज्यों को एक अरब कयात (10 लाख डॉलर) से अधिक की राशि आवंटित की गई है।