यंगून, 30 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बलों और अराकान जातीय सेना के बीच भारी संघर्ष हुआ।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने सोमवार को म्यांमार के समाचार पत्र के हवाले से बताया कि यह लड़ाई म्यांमार में म्यांमार सरकार और जातीय सशस्त्र बल के मध्यस्थों के बीच सांतवे दौर की शांति वार्ता बहाल होने के एक दिन पहले हुई।
रविवार को हुई भिड़ंत के दौरान सरकार के सैन्य शिविरों पर गोलाबारी की गई, जिस वजह से फौजों को शिविर छोड़कर भागने पर विवश होना पड़ा।
एक सेना के अधिकारी को अगवा कर लिया गया, जबकि अन्य सैनिक की हत्या कर दी गई। मृतक सैनिक के हथियारों को भी जब्त कर लिया गया।
माना जाता है कि म्यांमार सशस्त्र बलों के साथ लड़ाई में कोकांग जातीय सेना की मदद करने में अराकान की सेना भी शामिल थी।
म्यांमार सेना ने नौ फरवरी से शुरू हुई भारी भिडं़त के बाद से शान राज्य के कोकांग क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने का दावा किया है।