नेपीथा, 29 अगस्त (आईएएनएस)। म्यांमार में पिछले सप्ताह आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के कारण बागान के पुरातात्विक परिसर में शामिल 397 प्राचीन मंदिर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
समाचार पत्र ‘म्यांमार टाइम्स’ को दिए बयान में पुरातत्व विभाग के उप महानिदेशक, थीन लविन ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए मंदिरों की मरम्मत में करीब एक साल का समय लगेगा।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सांस्कृतिक मंत्रालय ने बागान के प्रसिद्ध पैगोडा पर चढ़ने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।
ये प्रसिद्ध पगोड़ा, बागान क्षेत्र का मुख्य पर्यटन स्थल हैं और लोग सूर्योदय तथा सूर्यास्त का लुफ्त उठाने के लिए इसकी चढाई करते हैं।
म्यांमार में आए इस भूकंप के कारण चार लोगों की मौत हो गई और स्पेन का एक पर्यटक घायल हो गया।
बागान का ऐतिहासिक परिसर 9 से 13वीं सदी के बीच बना था और इसमें 3,000 से अधिक स्तूप और पैगोड़ा हैं, जो 40 वर्ग किलोमीटर में फैले हुए हैं।