Wednesday , 22 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » म्यांमार में शांतिपूर्ण चुनाव का चीन ने स्वागत किया

म्यांमार में शांतिपूर्ण चुनाव का चीन ने स्वागत किया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “म्यांमार का मित्रवत पड़ोसी होने के नाते चीन राष्ट्रीय स्थिरता व दीर्घकालिक विकास की प्राप्ति के लिए चुनाव के बाद म्यांमार के हर राजनीतिक एजेंडे का नियमानुसार समर्थन करता है।”

होंग के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के विशेष दूत सन गुओशियांग ने म्यांमार के आमंत्रण पर आम चुनाव के एक पर्यवेक्षक दल का नेतृत्व किया।

होंग ने कहा, “म्यांमार की इच्छानुसार चीन चुनाव संबंधी गतिविधियों में सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।”

स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि चुनाव में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी जीत दर्ज करेगी, हालांकि मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है।

म्यांमार में शांतिपूर्ण चुनाव का चीन ने स्वागत किया Reviewed by on . विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "म्यांमार का मित्रवत पड़ोसी होने के नाते चीन राष्ट्रीय स्थिरता व दीर्घकालिक विकास विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "म्यांमार का मित्रवत पड़ोसी होने के नाते चीन राष्ट्रीय स्थिरता व दीर्घकालिक विकास Rating:
scroll to top