यांगून, 16 जून (आईएएनएस)। म्यांमार तथा भारत ने सीमा सुरक्षा तथा स्थिरता के मुद्दों पर सहयोग का गुरुवार को संकल्प लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दोनों देशों श्र यह संकल्प भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में नेपीथा दौरे के दौरान म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की के साथ मुलाकात के बाद जताया है।
बैठक के दौैरान दोनों देशों के बीच सड़क संपर्क से दीर्घकालीन लाभ के विकास पर चर्चा की गई।
बीते साल जून में म्यांमार-भारत की सीमा पर भारतीय सेना व नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन) के बीच संघर्ष हुए थे।
म्यांमार सेना ने तब भारत को आश्वस्त किया था कि वह अपनी धरती पर किसी विद्रोही समूह को नहीं पनपने देगी। डोभाल ने म्यांमार का अंतिम दौरा बीते साल जून में ही किया था।