नेपीथॉ, 24 सितंबर (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार ने विदेशी नागरिकता लेने वाले 143 पूर्व नागरिकों को कानून के अनुसार, एक बार फिर से नागरिकता शुरू करने की अनुमति दे दी है। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, श्रम, आव्रजन एवं जनसंख्या मंत्री यू थिन स्वे ने संसद के सदस्यों को बताया कि 2013 से प्राप्त 198 आवेदनों में से 143 आवेदकों की नागरिकता फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई।
शेष आवेदनों को संसाधित किया जाएगा।
म्यांमार की पूर्व सरकार ने विदेशी नागरिकता ले चुके अपने देश के लोगों को फिर से वापस लाने और उन्हें व्यापार करने में सक्षम बनाने के लिए एक स्थायी निवास प्रणाली शुरू की थी।
यह प्रणाली विदेशी तकनीशियनों और विदेशी निवेशकों के लिए भी लागू होगी। यू थिन स्वे ने कहा कि जनवरी, 2015 से अगस्त, 2016 तक 319 विदेशी आवेदकों में से 264 को स्थायी निवास की स्वीकृति दी गई।