भोपाल-म.प्र. मे भाजपा कि शिवराज सरकार कि अनदेखी ओर शोषण से परेशान काँलेजो मे पढाने बाले अतिथि विद्वान 5 सितम्बर को दिल्ली मे सामूहिक रूप से धर्म परिबर्तन कर सकते है .शिवराज सरकार ने अगर अतिथि विद्वानो कि माँग नही मानी तो अतिथि विद्वान ओर उनका परिवार उस धर्म को अपनायेँगे जो योग्यता रखने वाले लोगो को भरण पोषण का अधिकार दे बर्तमान मे म.प्र. के काँलेजो मे लगभग 3500 अतिथि विद्वान कार्यरत हे । जो शिबराज सरकार के शोषण से परेशान हैं.संयोजक डॉ नीना दुबे का कहना है की उन्होंने अभी तक यू नहीं किया है की किस धर्म में जायेंगे लेकिन शिवराज सिंह की वादाखिलाफी और शोषण के चलते अतिथि शिक्षक धर्म-परिवर्तन के लिए मजबूर हैं.
इनका कहना है की आन्दोलन की आवाज भी शिवराज सिंह के कानों में नहीं पड़ती,ये योग्य शिक्षक कम वेतन में शोषित जिंदगी जीने को मजबूर हैं.