अदन (यमन), 27 अगस्त (आईएएनएस)। यमन के हाद्रामाउत प्रांत में गुरुवार को हुए अमेरिका के ड्रोन हमले में अल-कायदा के कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए और दो घायल हो गए।
एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अधिकारी ने बयान में कहा कि हाद्रामाउत प्रांत के शहर मुकल्ला में स्थित एक घर पर तीन मिसाइलों से हमला किया गया। इसमें अल-कायदा आतंकवादी संगठन के सदस्य बड़ी तादाद में उपस्थित थे।
सेना के खुफिया सूत्रों ने पुष्टि की है कि मारे गए सभी पांच आतंकवादी अल-कायदा के सक्रिय सदस्य थे और प्रांत में सेना के खिलाफ कई हमलों में शामिल थे।
अल-कायदा आतंकवादी संगठन ने हाद्रामाउत प्रांत में द्वितीय क्षेत्रीय सैन्य कमान के मुख्यालय को उड़ा दिया तथा प्रांत के मुख्य प्रवेश द्वार पर कई चौकियां स्थापित कर दी। इसके एक दिन बाद सेना ने यह जवाबी कार्रवाई की।