पहचान जाहिर न करने की शर्त पर एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी ने कहा, “हथियारों से लैस लोगों का एक समूह अदन प्रांत के शेख ओथमान जिले में स्थित आश्रय स्थल में आ धमका और इमारत के सुरक्षा गार्ड की हत्या करने के बाद अंधाधुंध गोलियां चलाईं।”
सुरक्षा सूत्र ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टो के मुताबिक, हमले में 17 लोग मारे गए हैं जिनमें चार भारतीय नर्से भी हैं।
अदन के स्थानीय प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टेलीफोन पर बताया कि आश्रय स्थल पर हमले के पीछे यमन के इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के संदिग्ध बंदूकधारियों का हाथ है।
उन्होंने बताया कि इस आश्रय स्थल का संचालन ईसाई नर्सो व मिशनरी ऑफ चैरिटी द्वारा किया जा रहा है।