समाचार एजेंसी ‘सबा’ ने हौती के सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया, “मरीब में तीसरे सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल अब्देल राब अल शदादी शुक्रवार को सैन्य कार्रवाई में मारे गए।”
यमन की सरकार ने जारी बयान में अल-शदादी की मौत की पुष्टि की है।
सालेह के वफादार सुरक्षाबलों द्वारा समर्थित हौती विद्रोहियों ने सितम्बर 2014 में सना में सरकार को भ्रष्ट बताते हुए उसके खिलाफ जंग छेड़ दी थी।
विद्रोहियों ने राजधानी सना और देश के उत्तर के अधिकतर क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया जिसकी वजह से हादी और उनकी सरकार को निर्वासित होना पड़ा।