राष्ट्रपति कार्यालय के एक सूत्र ने कहा कि सऊदी अरब समर्थित सरकारी सुरक्षाबलों ने सोमवार को देश के तीसरे सबसे बड़े शहर तईज पर दोबारा नियंत्रण के लिए एक बड़े हमले की शुरुआत की।
सूत्र ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “राष्ट्रपति अदन के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मंगलवार सुबह पहुंचे और वह तईज प्रांत में अगले कुछ घंटों के दौरान हौती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियानों की निगरानी करने जा रहे हैं।”
हवाईअड्डा सूत्रों ने कहा कि विदेश मंत्री रियाद यासीन व कैबिनेट के अन्य सदस्य हादी के साथ हवाईअड्डा पहुंचे। मार्च में लड़ाई शुरू होने के बाद से पहली बार वह राष्ट्रपति परिसर में ठहरेंगे।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि राष्ट्रपति के पहुंचने के बाद अदन के पड़ोस में स्थित शहर सिरेटर में सऊदी अरब नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर मंडराते देखे गए।