अदन, 3 फरवरी (आईएएनएस)। यमन के राष्ट्रपति अब्दरब्बुह मंसूर हादी ने संकट के समय अपने मुल्क का साथ देने के लिए अरब गठबंधन, मुख्यत: सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह सहयोग अरब राष्ट्रीय एकता का सबूत है।
अदन, 3 फरवरी (आईएएनएस)। यमन के राष्ट्रपति अब्दरब्बुह मंसूर हादी ने संकट के समय अपने मुल्क का साथ देने के लिए अरब गठबंधन, मुख्यत: सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह सहयोग अरब राष्ट्रीय एकता का सबूत है।
हादी ने बुधवार को अरब गठबंधन समर्थित यमनी नेशनल रेजिस्टेंस के कमांडरों को हौती विद्रोहियों और पद से हटाए गए राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के समर्थकों को राजधानी सना के आसपास शिकस्त देने के लिए बधाई दी।
इससे पहले बुधवार को सरकारी सेना और अरब गठबंधन की सेना देश की राजधानी के काफी पास पहुंच गईं। इन्होंने रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नाहम जिले में फुरदत नाहम सैन्य अड्डे समेत कई सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है।