वाशिंगटन, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। यमन में गुरुवार को तीन अमेरिकी युद्धपोतों ने एक रडार पर क्रूस मिसाइल दागीं, जिसके बाद दावा किया कि यह कदम उन्होंने यमनी विद्रोहियों द्वारा पहले एक अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाए जाने पर उठाया।
अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हौथी नियंत्रित क्षेत्र के तीन स्थानों को गुरुवार को अमेरिकी युद्धपोतों द्वारा निशाना बनाया गया। यह घटना सुदूर क्षेत्र की है, जहां नागरिकों के मरने और नुकासान की बहुत कम संभावना है।
‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, रेड सी में यूएसएस मेसन युद्धपोत को दो मिसाइलों द्वारा लक्षित किया गया था।
इस मिसाइल का निशाना युद्धपोत से छूट गया और वह पानी में लैंड कर गईं।
पेंटागन के अनुसार, यूएसएस मेसन को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में नियमित संचालन के आयोजन के तहत दोबारा दागा गया।
पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बुधवार को घटना के बारे में कहा, जहाज ने बचाव की मुद्रा अख्तियार की और मिसाइल यूएसएस मेसन तक नहीं पहुंच पाई।
उन्होंने कहा, “इस दौरान जहाज या किसी कर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ और यूएसएस मेसन ने अपना अभियान पूरा किया।”
अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के विध्वंसक यूएसएस निट्ज ने टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों से तटीय रडार साइटों को लक्षित किया। प्रारंभिक आकलन से संकेत मिलता है कि सभी तीन ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है।