संयुक्त राष्ट्र, 26 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को यमन में जारी राजनीतिक गतिरोध को दूर करने के लिए सभी पक्षों से संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में शुरू की गई वार्ता में तेजी लाने और बातचीत के जरिये अपने मतभेदों को सुलझाने का आग्रह किया।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, सुरक्षा परिषद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने हिंसा और उकसावे की रणनीति अपनाने की बजाय बातचीत के जरिए मतभेदों को सुलझाने और राजनीतिक उद्देश्यों को हासिल करने के लिए यमन के सभी पक्षों से अपील की है, जिसमें शिया हौथी गिरोह भी शामिल हैं।
सुरक्षा परिषद ने यमन के राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी को नजरबंद नहीं रखने के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही हौथी विद्रोहियों से तुरंत और बिना किसी शर्त के प्रधानमंत्री खालिद बहाह की सुरक्षित रिहाई की मांग की है। मंत्रिमंडल के सदस्यों और अन्य सभी व्यक्तियों को अब भी मनमाने ढंग से नजरबंद अथवा हिरासत में रखा गया है।
सुरक्षा परिषद ने सभी पक्षों से खाड़ी सहयोग परिषद की ओर से की गई पहल का पालन करने की अपील की है।