Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » यमन में हुदयदाह हवाईअड्डे पर हौती विद्रोहियों का फिर कब्जा

यमन में हुदयदाह हवाईअड्डे पर हौती विद्रोहियों का फिर कब्जा

सना, 17 जून (आईएएनएस)। सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन की मदद से सरकारी बलों ने हुदयदाह शहर में हवाईअड्डे पर कब्जा कर लिया था, लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद, हौती विद्रोहियों ने रविवार को इस पर दोबारा कब्जा कर लिया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सैकड़ों की संख्या में हौती मिलीशिया ने शनिवार रात भीषण संघर्ष के बाद सरकारी सैनिकों को वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया।

सैनिक हवाईअड्डे के दक्षिण और पूर्व हिस्से से वापस चले गए।

इस रणनीतिक शहर को घेरने के लिए सरकार की तरफ से शुरू किए गए हमले के पांचवें दिन यह घटना घटी है। यह शहर देश को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का एक मुख्य प्रवेश द्वार है।

यमन में हुदयदाह हवाईअड्डे पर हौती विद्रोहियों का फिर कब्जा Reviewed by on . सना, 17 जून (आईएएनएस)। सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन की मदद से सरकारी बलों ने हुदयदाह शहर में हवाईअड्डे पर कब्जा कर लिया था, लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद, हौती विद्रोह सना, 17 जून (आईएएनएस)। सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन की मदद से सरकारी बलों ने हुदयदाह शहर में हवाईअड्डे पर कब्जा कर लिया था, लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद, हौती विद्रोह Rating:
scroll to top