श्रीनगर, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा कश्मीर की जनता के साथ सहानुभूति व्यक्त करने के प्रयासों के शनिवार को यहां पहुंचे। इस दौरे का मकसद कश्मीर के लोगों से सहानुभूति व्यक्त करना है।
प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों ने यहां पहुंचते ही शिया समुदाय के वरिष्ठ अलगाववादी नेता आगा हसन बड़गामी के बड़गाम जिला स्थित आवास पर गए। ये सदस्य संभवत: वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक से मुलाकात करेंगे।
अक्टूबर के बाद सिन्हा के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल का यह दूसरा दौरा है।
इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने 28 अक्टूबर को यहां का दौरा किया था और अलगाववादियों से मुलाकात की थी, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया था कि उनका मकसद कश्मीर के लोगों के साथ सहानुभूति व्यक्त करना है। साथ ही यह भी कहा था कि यहां के मौजूदा हालात पर चर्चा करने के लिए उन्हें आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है।