Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » यश करेंगे कार्टिग सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व

यश करेंगे कार्टिग सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व

बेंगलुरू, 8 मार्च (आईएएनएस)। बेंगलुरू के 13 वर्षीय यश अराध्य इस साल यूरोप में आयोजित किए जाने वाले सीआईके-एफआईए अकादमी ट्रॉफी कार्टिग सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

छठी कक्षा में पढ़ने वाले यश बीते साल जेके टायर-एफएमएससीआई नेशनल रोटेक्स मैक्स कार्टिग चैम्पियनशिप जीतने में सफल रहे थे। इसी के बाद वह देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्वालीफाई कर सके।

इस साल सीआईके-एफआईए यूरोपियन और विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन स्पेन, बेल्जियम और फ्रांस में होना है।

एशिया में चौथे स्थान पर काबिज यश ने कहा, “यह साल मेरे लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है। साथ ही यह लम्हा भी मेरे लिए खास है। मैं अब आगामी रेसों में सफलता हासिल करने के लिए और कड़ी मेहनत करूंगा।”

अराध्य ने अपने मेंटर इब्राहिम सहित माता-पिता और प्रायोजकों को भी इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया।

यश करेंगे कार्टिग सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व Reviewed by on . बेंगलुरू, 8 मार्च (आईएएनएस)। बेंगलुरू के 13 वर्षीय यश अराध्य इस साल यूरोप में आयोजित किए जाने वाले सीआईके-एफआईए अकादमी ट्रॉफी कार्टिग सीरीज में भारत का प्रतिनिध बेंगलुरू, 8 मार्च (आईएएनएस)। बेंगलुरू के 13 वर्षीय यश अराध्य इस साल यूरोप में आयोजित किए जाने वाले सीआईके-एफआईए अकादमी ट्रॉफी कार्टिग सीरीज में भारत का प्रतिनिध Rating:
scroll to top