भोपाल, 12 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में उम्रदराज होने के कारण मंत्री पद से हटाए गए बाबूलाल गौर ने एक बार फिर इशारों-इशारों में भारतीय जनता पार्टी और राज्य सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने यादव समाज के कार्यक्रम में साफ कहा कि मांगने पर कुछ नहीं मिलता, कुछ पाना है तो ताकत दिखाना होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री गौर ने यादव समाज का हौसला बढ़ाने के लिए यह उदाहरण भी दिया कि महज पांच गांव पाने के लिए कृष्ण को सुदर्शन चक्र उठाना पड़ा था।
राजधानी के रवींद्र भवन में शुक्रवार को यादव समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में गौर ने यादव समाज के लोगों से एकजुट होने की अपील की।
उन्होंने कहा कि एकता के बगैर कुछ नहीं मिलता। यादव समाज में जन्मे किसी व्यक्ति का अपमान उस व्यक्ति का नहीं है, बल्कि समाज का अपमान होता है। लिहाजा, इससे बचने के लिए एकजुटता जरूरी है।
प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री गौर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मांगने से कुछ नहीं मिलता, इसका उदाहरण कृष्ण हैं। उन्हें पांच गांव मांगने पर नहीं मिले थे, बल्कि इसके लिए उन्हें सुदर्शन चक्र उठाना पड़ा था।
इससे पहले भी गौर विधानसभा सत्र के दौरान सवाल पूछकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने अपना तेवर दिखाया।
गौर प्रदेश में भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायकों में से हैं। मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, गृहमंत्री जैसे अहम पद संभाल चुके गौर को पिछले दिनों शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार में 75 वर्ष की उम्र पार कर जाने के कारण मंत्री पद से हटा दिया गया था।