चेन्नई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा मोटर प्रा. लि. ने सितंबर में कुल 89,423 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 67,267 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कुल 11,730 वाहनों का निर्यात (इसमें नेपाल शामिल नहीं है) किया गया।