नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली ओलंपिक संघ की ओर से यहां के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिल्ली के युवा खिलाड़ियों के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण पहलू है।
समारोह में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदियाा बतौर मुख्य अतिथि तथा प्रसिद्ध पहलवान संग्राम सिंह बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित रहे। वहीं दिल्ली ओलंपिक संघ ने संग्राम सिंह को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाने की घोषणा भी की।
समारोह में दिल्ली ओलंपिक में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों सहित विभिन्न प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। इस मौके पर चुनिंदा खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन व सच्ची भावना के लिए पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार देते हुए केजरीवाल ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति सजग होना चाहिए और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेने चाहिए। उन्होंने सभी इच्छुक युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक खेल विश्वविद्यालय शुरू करने के बारे में बात की।
दिल्ली ओलंपिक संघ की ओर से कुलदीप वत्स (अध्यक्ष), संजीव शर्मा (उपाध्यक्ष) और अधिवक्ता सुखप्रीत मल्होत्रा (सदस्य, आयोजन समिति) ने कार्यक्रम की मेजबानी की और मेहमानों का स्वागत किया।
उन्होंने खेलों व खेल भावना को बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध पहलवान संग्राम सिंह को दिल्ली ओलंपिक संघा का ब्रांड एम्बेस्डर बनाने की घोषणा की और कहा कि संग्राम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं। वह स्वयं स्पोर्ट्स से जुड़े हैं और ग्रासरूट स्तर पर इसे समझते हैं। उम्मीद है कि संग्राम का अनुभव और मार्गदर्शन दिल्ली के युवाओं को खेलों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।
ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में नामित होने पर संग्राम सिंह काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा, “मैं भी दिल्ली का हूं और बतौर दिल्लीवासी मैं दिल्ली ओलंपिक संघ का ब्रांड एम्बेस्डर बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।”
संग्राम ने कहा कि युवाओं को अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेलों को भी बतौर कैरियर चुनना चाहिए और अपने माता-पिता सहित देश का नाम रोशन करना चाहिए। संग्राम अभिनेता रितिक रोशन के साथ एक टीवी शो में भी काम कर रहे हैं।