ज्यूरिख, 28 मई (आईएएनएस)। यूरोपियन फुटबाल संघ (यूईएफए) के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई की जांच के बाद भ्रष्टाचार के आरोप में फीफा के सात अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर से अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए कहा।
अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा आरोपित 14 लोगों में ब्लाटर का नाम नहीं है, लेकिन फीफा में व्यापक तौर पर फैले भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद चारों ओर से ब्लाटर से पद छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।
हालांकि ब्लाटर के शुक्रवार को फीफा अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में खड़े होने की पूरी संभावना है, जिसमें उन्हें जॉर्डन के प्रिंस अलि बिन अल-हुसेन से एकमात्र चुनौती मिलेगी।
वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ ने प्लाटिनी के हवाले से कहा, “मैं उनसे कहा, ‘सेप, मैं आपसे सीधे-सीधे बात करना चाहूंगा, बिल्कुल आमने-सामने’। तो उन्होंने कहा ‘अब बहुत देर हो चुकी है। फीफा का अधिवेशन गुरुवार को अपराह्न से शुरू हो रहा है और मैं अचानक नहीं छोड़ सकता’।”
प्लाटिनी ने कहा, “मैंने ब्लाटर से फीफा से हट जाने के लिए कहा, इस्तीफा देने के लिए, क्योंकि वह फीफा की बहुत बुरी छवि पेश कर रहे हैं। किसी मित्र को यह कहना बहुत कठिन है कि वह अपने पद से हट जाए, लेकिन समय ही ऐसा चल रहा है।”