न्योन (स्विट्जरलैंड), 27 सितम्बर (आईएएनएस)। चैम्यिंस लीग 2019-2020 में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) का इस्तेमाल किया जाएगा। यूईएफए ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वीएआर का इस्तेमाल 2019 सुपर कप में भी किया जाएगा। इसके अलावा यूरो 2020 के साथ यूरोपा लीग 2020-21 तथा 2021 नेशंस लीग में भी इसका उपयोग होगा।
वीएआर को इसी साल रूस में खेले गए फीफा विश्व कप में उपयोग में लाया गया था। वीएआर के माध्यम से रेफरी के फैसले को चुनौती दी जा सकती है
यूईएफए के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफेरिन ने कहा, “अब समय आ गया है जब रोबट सिस्टम को उपयोग में लाया जाए।”
विश्व कप में वीएआर के माध्यम से कई फैसलों को बदला गया था। इसके लिए खिलाड़ी गोल, पेनाल्टी, रेड कार्ड और गलत फैसलों के खिलाफ अपील कर सकते हैं। आस्ट्रेलिया की फुटबाल लीग ने सबसे पहले 2017 में इसे अपने यहां लागू किया था।
इसके बाद अमेरिका की मेजर सॉकर लीग ने भी इसे लागू किया था।