नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। इसी साल दिसम्बर में श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले यूथ एशिया क्रिकेट कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
श्रीलंका में 13 से 24 दिसम्बर के बीच होने वाले यूथ एशिया कप में भारत की अंडर-19 टीम की कमान अभिषेक शर्मा को सौंपी गई है। बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने गुरुवार को दिल्ली में बैठक कर टीम की घोषणा की।
भारतीय अंडर-19 टीम : अभिषेक शर्मा (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शुभम गिल, दिग्विजय बिरंदर रांगी, चंदन साहनी, प्रियम गर्ग, डेरिल एस. फेरारियो, संदीप के. तोमर (विकेटकीपर), आयूष जामवाल, राहुल देशराज चाहर, कमलेश सिंह नागरकोटी, ऋषभ भगत, सिमरजीत सिंह, इजहान अशफाक सैय्यद और शिवा सिंह।