इलाहाबाद, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की लगातार किरकिरी पर राज्यपाल राम नाईक ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि राज्य सरकार यूपीपीएससी की किरकरी होने से बचाएं। राज्यपाल ने हालांकि इस मामले में प्रतियोगी छात्रों को संयम बरतने की भी सलाह दी।
नाईक ने शनिवार को इलाहाबाद में विज्ञान परिषद की विज्ञान पत्रिका के लिए आयोजित शताब्दी समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि लंबे समय से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की किरकिरी हो रही है। परीक्षा तथा अन्य मामलों में आयोग विवादों में आ रहा है, इससे युवा वर्ग काफी प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अब इसके प्रति गंभीर हो तो बेहतर होगा। उन्होंने इस अवसर पर प्रतियोगी छात्रों को भी संयम बरतने को कहा है।
प्रदेश में मौसम के कहर के कारण किसानों की हालत पर उन्होंने कहा कि राज्य तथा केन्द्र सरकार मिलकर किसानों को इस संकट की घड़ी से उबारने का काम करें तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जब अन्नदाता ही परेशान होगा तब हम कैसे खुश रह सकते हैं।
विज्ञान परिषद पर राज्यपाल ने कहा कि हम विज्ञान के दम पर ही समाज का उत्थान कर सकते हैं। बशर्ते इसका सभी जगह पर सदुपयोग हो। विज्ञान का दुरुपयोग काफी घातक होता है। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद लोगों को जो उम्मीद लगी है, उसको हम विज्ञान की मदद से ही पूरा कर सकते हैं।