Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » यूरोपीय संघ ने प्रवासी बचाव कोष तीनगुना किया

यूरोपीय संघ ने प्रवासी बचाव कोष तीनगुना किया

लंदन, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं ने भूमध्यसागर में प्रवासियों की नौकाओं की तलाश करने और उन्हें बचाने से संबंधित अभियानों के लिए निर्धारित कोष को बढ़ाकर तीनगुना करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को जारी मीडिया रपट से यह जानकारी मिली।

यह फैसला गुरुवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में प्रवासी मुद्दों पर आयोजित एक शिखर बैठक में किया गया।

‘बीबीसी’ के मुताबिक, यूरोपीय परिषद (ईसी) के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि नेताओं ने ईयू के विदेश मामलों के प्रमुख फेडरिका मोघरिनी से तस्करी की गई जहाजों को पकड़ने और उन्हें नष्ट करने की दिशा में कार्रवाई का प्रस्ताव करने को कहा है।

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय कानूनों पर ही आधारित हो सकती है।

उन्होंने कहा, “यहां दो संभावनाएं हैं- या तो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कोई प्रस्ताव लाए या फिर लीबिया में कोई एकता वाली सरकार गठित हो। इस समय हमारे पास कुछ भी नहीं है।”

इटली के प्रधानमंत्री मातेअो रेंजी ने कहा कि ब्रिटेन और फ्रांस लीबिया में हस्तक्षेप के लिए संयुक्त राष्ट्र से एक प्रस्ताव पारित कराने का वादा किया है।

गौरतलब है कि 25 अप्रैल को लीबिया से आ रही एक नौका के पलटने से 750 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

यूरोपीय संघ ने प्रवासी बचाव कोष तीनगुना किया Reviewed by on . लंदन, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं ने भूमध्यसागर में प्रवासियों की नौकाओं की तलाश करने और उन्हें बचाने से संबंधित अभियानों के लिए निर्धारित लंदन, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं ने भूमध्यसागर में प्रवासियों की नौकाओं की तलाश करने और उन्हें बचाने से संबंधित अभियानों के लिए निर्धारित Rating:
scroll to top